इटारसी। आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 66,15 में वार्ड नंबर 6 इंद्रपुरा इंद्रपुरा सेक्टर 2 में वसंत पंचमी पर 3 से 6 साल के बच्चों का विद्यारंभ संस्कार किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र को श्रीमती शोभा कनौजिया, अंजलि कनौजिया ने मां सरस्वती की नई प्रतिमा आंगनबाड़ी को प्रदान की। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती पूनम मौर्य भी उपस्थित रहीं।
मातृ सहयोगिनी समिति अध्यक्ष हेमा चावरे, शौर्य दल अध्यक्ष सविता राजपूत और सचिव शीला प्रजापति, लाड़ली बहना सेना के सदस्य सविता, कुसुम पथरोट, भावना वागमारे, सेक्टर पर्यवेक्षक ने मां सरस्वती की पूजा की। वार्डवासियों के सहयोग से बच्चों के लिए बेस्ट स्वादिष्ट पीले रंग के प्रसाद का वितरण किया। कीर्ति बड़कुर ने बच्चों को चाकलेट, भगवानदास ने खाने में पीली खिचड़ी का प्रसाद प्रदान किया।
सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती पूनम मौर्य ने आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेशमा खान, ज्योति भारती, नसीम बानो, मंजुला वागमारे, आरेश बी, रेनू चौधरी, अल्पना शर्मा आदि मौजूद रहे।