विश्व पोलियो दिवस पर 9 नवजात शिशुओं को पीपी वार्ड में पोलियो की दो बूंद पिलायी

Post by: Rohit Nage

On World Polio Day, 9 newborn babies were given two drops of polio in the PP ward.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आज विश्व पोलियो दिवस पर आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी में अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी की अध्यक्षता में पोलियो दवा पिलाने एवं टीकाकरण किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण स्टाफ के द्वारा 09 नवजात शिशुओं को पीपी वार्ड में जाकर 0 डोज वैक्सीनेशन ट्राली द्वारा किया। जिसके अंतर्गत 0 डोज में नवजात शिशुओं को पोलियो की 2 बूंद, बीसीजी एव हेपेटाइटिस-बी का टीका लगाया गया। नवजात के अभिभावक को जन्म के तुरंत बाद टीके लगवाने के फायदे के बारे में बताया गया।

जिन नवजात को टीके लगे उन्हें तुरंत यू-विन पोर्टल पर एंट्री करवाकर प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इसके अंतर्गत एलएचव्ही एच राजपूत, वंदना राज एवं आशा ठाकुर एवं एएनएम सुरेखा आठनेरे, अर्चना चौधरी, वंदना डोंगरे एवं शिवानी झलिया, आपरेटर पीयूष पाण्डे द्वारा सहयोग किया गया।

error: Content is protected !!