इटारसी। सिंधी समाज की सर्वाेच्च संस्था पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष पद पर एक बार फिर पार्षद एवं समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। रविवार को सिंधी कालोनी स्थित संत कंवरराम सिंधु भवन में श्री मिहानी का कार्यकाल समाप्त होने के कुछ दिन पूर्व ही जनरल मीटिंग का आयोजन किया था, जिसमें सैकड़ों सामाजिक बंधुओं ने उपस्थित होकर अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान किसी भी अन्य सामाजिक बंधु द्वारा अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत नहीं की गई थी।
इस दौरान अनेक सामाजिक बंधुओं ने अपने अपने विचार रखते हुए श्री मिहानी के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष के लिए श्री मिहानी के नाम पर मोहर लगाई। जैसे ही श्री मिहानी निर्विरोध निर्वाचित हुए वैसे ही उनके समर्थकों एवं सामाजिक बंधुओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और सिंधु भवन के सामने जमकर आतिशबाजी की गई। ज्ञात रहे कि दो वर्ष पूर्व हुए पूज्य पंचायत सिंधी समाज के चुनाव में मतदान के माध्यम से श्री मिहानी ने अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और उनका कार्यकाल दो वर्ष का ही था, लेकिन इस बार सर्वसम्मति से श्री मिहानी की नियुक्ति अध्यक्ष पद के लिए साढ़े तीन वर्षों के लिए की गई है। श्री मिहानी का यह तीसरा कार्यकाल है। इससे पूर्व वे दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं।