एक लाख रुपये की चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पुलिस ने बानापुरा ओवरब्रिज के साइड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से एक लाख रुपए की कीमत की 0.179 किलोग्राम चरस जब्त की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा राजू रजक के नेतृत्व में जिला पुलिस बल नर्मदापुरम ने अवैध मादक पदार्थ चरस जब्त करने में सफलता प्रास की है।

मुखबिर से सूचना मिली कि बानापुरा ओवर ब्रिज के बाजू में रौनक अग्रवाल के टपरे के पीछे एक व्यक्ति सफेद टी शर्ट व नीले रंग का जीन्स पहने है, जो अपने पास चरस रखे हुये बेचने की फिराक में है। सूचना पर थाना प्रभारी उषा मरावी ने टीम का गठन कर रवाना किया। टीम तत्काल बताये गये घटना स्थल ओवर ब्रिज के बाजू में पहुंची जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। वह पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दीपक कहार उर्फ दीपक कालिया पिता लालचंद कहार उम्र 35 साल निवासी नाला मोहल्ला सिवनी मालवा का रहने वाला बताया।

तलाशी लेने पर उसके पास एक सफेद रंग की पॉलिथिन में हरे काले रंग का गंध एवं नमीयुक्त मादक पदार्थ चरस मिला, जो उक्त मादक पदार्थ का वजन इलेक्ट्रानिक तौल कांटे पर रखकर वजन किया तो अवैध मादक पदार्थ चरस का वजन 0.179 किग्रा पाया गया। पुलिस टीम में सिवनी मालवा थाना प्रभारी निरीक्षक उषा मरावी, उपनिरीक्षक नरेंद्र लिल्होरे, कार्यवाहक उपनिरीक्षक शहजाद खान, आरक्षक्षक संदीप डबले, धर्मेंद्र, ओमप्रकाश जाट, मुकेश झाड़े, दीपक प्रजापति, अशोक मीना, राहुल राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!