होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने गुरुद्वारा के पीछे सिंधी कालोनी, छोटी बजरिया पार्क के पास और अकबरी मस्जिद के पास सब्जी मंडी बालागंज के अलावा पिपरिया पुलिस ने केवट मोहल्ला खापरखेड़ा और सरदार वार्ड पिपरिया से करीब डेढ़ दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार करके उनसे लगभग साढ़े 18 हजार रुपए और ताश के पत्ते जब्त किये हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने गुरुद्वारा के पीछे सिंधी कालोनी से दीपक नवलानी, निखिल आहुजा, राकेश कृपलानी को जुआ खेलते गिरफ्तार किया और उनसे 3500 रुपए व ताश के पत्ते जब्त किये। इसी तरह से छोटी बजरिया से हमीद खान, दिलावर खां, शेख कलीम, शेख रसूल, अजीत खां और कल्लू सिंधी को गिरफ्तार कर उनसे 3500 रुपए जब्त किये हैं। अकबरी मस्जिद के पास सब्जी मंडी से मिथुन उर्फ नितिन कुचबंदिया, लक्ष्मीदास बैरागी, से 1250 रुपए और ताश गड्डी जब्त की है। पिपरिया पुलिस ने केवट मोहल्ला खापरखेड़ा से भैयाजी पटेल, उमराव केवट, रमेश केवट, रविशंकर लोधी, संतोष गुर्जर, नवल किशोर, नारायण सराठे, बबलू लोधी और हुका चौधरी को 5220 रुपए नगद और ताश गड्डी तथा सरदार वार्ड से सुनील चौरसिया, निर्भय पटवा, शकील खान, नीरज पटवा, साजिद खान को ताश गड्डी और 5000 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।