डेढ़ दर्जन पॉजिटिव मिले, दुकान सील, बिना मास्क वालों पर कार्रवाई

Rohit Nage

इटारसी। शहर, आर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory)और शहर से सटे गांवों को मिलाकर आज करीब डेढ़ दर्जन लोग कोरोना वायरस(Corona Virus) से संक्रमित पाये गये हैं। कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive)लोगों की निरंतर बढ़ती संख्या के बावजूद कुछ लोग मनमानी पर उतारू हैं, ऐसे लोग न तो मास्क (Mask)लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)का पालन कर रहे हैं। इसके अलावा बेवजह बाजार में यहां-वहां बैठकर टाइम पास करके स्वयं की और अपने परिजनों की जान भी जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ तो ऐसे हैं जिनके परिजन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और वे दुकान खोलकर बैठे हैं। ऐसी ही एक दुकान प्रशासन ने आज सील कर दी है। नगर पालिका (Municipality)और पुलिस की टीम बिना मास्क लगाये लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई कर रही है।
आज शहर में लगभग डेढ़ दर्जन पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 6 और 7 अप्रैल को लिए सेंपल की आज जो रिपोर्ट मिली उसमें इटारसी (Itarsi)शहर और आसपास के मरीज हैं। मरीजों की निरंतर बढ़ती संख्या के कारण डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital)में बिस्तरों की संख्या भी बढ़ायी गयी है। इसके अलावा हर रोज एक हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। लगातार बढ़ते कोरोना प्रकोप के कारण मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने दो दिन के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।

आज इन क्षेत्रों में मिले मरीज

आज की रिपोर्ट में इटारसी शहर के सोनासांवरी नाका, बारह बंगला, वार्ड 6 पुरानी इटारसी, दीवान कालोनी, एलकेजी, पुरानी इटारसी, शिक्षक कालोनी, आसफाबाद, कावेरी एस्टेट, नई गरीबी लाइन, नेहरुगंज, नाला मोहल्ला, नयायार्ड, गांधीनगर और सिंधी कालोनी हैं। इनमें कुछ जगह एक से अधिक मरीज मिले हैं तो ग्राम मेहरागांव आर्डनेंस फैक्ट्री में भी मरीज मिले हैं।

बिना मास्क वालों पर कार्रवाई

01 1

नगर पालिका और पुलिस के अमले ने आज शहर के कुछ स्थानों पर बिना मास्क लगाये बाजार आने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया। ऐसे लोगों को मास्क लगाने को कहा और मास्क भी दिये। भारत टाकीज मार्ग पर तालाब मोहल्ला में इस कार्रवाई को देख कई वाहन चालक तो इधर-उधर गलियों से निकल रहे थे। जो पकड़ाए, उनसे जुर्माना वसूल किया गया।

दुकान सील की

02 1

पटवा लाइन में प्रशासन ने एक दुकान सील कर दी है। दरअसल, जो दुकान सील की गई है, उस दुकानदार की पत्नी कोरोना से संक्रमित है और इतने जागरुकता अभियान और समझाईश के बावजूद कुछ लोग कोरोना संक्रमण की भयावहता समझने को तैयार ही नहीं है। घर में पत्नी पॉजिटिव होने के बावजूद यह दुकानदार दुकान खोलकर बैठा था। जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने इस दुकान को जाकर सील किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!