इटारसी। लगातार हो रही बारिश और निचली बस्तियों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए नगर पालिका(Nagarpalika) ने शहर में डेढ़ दर्जन स्थानों पर राहत शिविर बनाये हैं। इन राहत शिविरों में उन लोगों को ठहराने का इंतजाम किया जाएगा, जो बाढ़ प्रभावित होंगे। शहर की निचली बस्तियां अवाम नगर, ओझा बस्ती, नाला मोहल्ला, सोनासांवरी नाका, काबड़ मोहल्ला आदि क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के वक्त पानी भरने की संभावना होती है। ऐसे में इन क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी होती है। जब भी मानसून के सीजन में अधिक वर्षा से बाढ़ की स्थिति बनती है, इनको राहत शिविरों में पहुंचाने के इंतजाम किये जाते हैं।
इन जगहों पर बने राहत शिविर(relief camps )
शासकीय माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला, प्राथमिक शाला गोकुलनगर खेड़ा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पुरानी इटारसी, प्राथमक माध्यमिक शाला गांधीनगर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज, एमजीएम कालेज, स्टेशनगंज स्कूल, नगर पालिका वाचनाला न्यास कालोनी, पुत्री शाला, गांधी वाचनालय, शिक्षक सदन, युगांतर छात्रावास नाला मोहल्ला, गोठी धर्मशाला स्टेशन के सामने, गुरुद्वारा भवन स्टेशन के पास, टैगोर स्कूल, मराठी स्कूल, बूढ़ी माता मंदिर मंगल भवन, आडिटोरियम, कलचुरी भवन नई गरीबी लाइन और सुदामा मैरिज हाल पुरानी इटारसी।