पुलिस,आबकारी और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई
इटारसी। कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह (Collector Hoshangabad Dhananjay Singh)के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक संतोष गौर (Superintendent of Police Santosh Gaur)एवं जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन में आज बुधवार को राजस्व, आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एसडीएम मदन रघुवंशी (SDM Madan Raghuvanshi)एवं एसडीओपी महेंद्र मालवीय (SDOP Mahendra Malviya) के नेतृत्व में इटारसी शहर के चिन्हित अवैध शराब के अड्डों पर दबिश दी गई.
सुबह 5 बजे से प्रारंभ इस कार्यवाही में इटारसी शहर के गरीबी लाइन, झुग्गी झोपड़ी न्यास कॉलोनी, सूरज गंज ,बालाजी मंदिर एवं नाला मोहल्ला क्षेत्र में चढ़ी हुई हाथ भट्टिओं सहित भारी मात्रा में महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त की गई7 लगभग 3 घंटे चली कार्यवाही में 2400 किलोग्राम महुआ लहान एवं 140 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत 12 प्रकरण कायम किए गए|
जप्त शराब एवं अन्य सामग्री की अनुमानित कीमत 1,40,000 रुपए है। कार्यवाही में नायब तहसीलदार विनय ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Thakur) एवं निधि पटेल (Nidhi Patel), थाना प्रभारी राम स्नेही चौहान (Station Incharge Ram Snehi Chauhan), आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू (Excise Sub Inspector Rajesh Sahu), पुलिस उपनिरीक्षक पंकज वाडेकर (Sub Inspector of Police Pankaj Wadekar)सहित आरआई एवं पटवारी, आबकारी एवं पुलिस बल शामिल रहा।अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।