इटारसी। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर की जा रही जांच नाकों पर चैकिंग के दौरान पुलिस को लगातार नगदी रुपए मिल रहे हैं। आज भी चैकिंग के दौरान पुलिस ने धौंखेड़ा तिराहे पर एक कार से डेढ़ लाख रुपए की राशि जब्त की है। कार चालक का कहना है कि वे अपनी गोदाम से रुपए लेकर घर आ रहे थे। लेकिन, उनके पास इसका कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं होने पर पुलिस ने राशि को जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार न्यास कालोनी इटारसी निवासी पुनीत शुक्ला पिता गिरीश शुक्ला की कार वेगन आर एमपी 05, जेडई 1369 से एसएसटी द्वारा चेकिंग के दौरान नगदी 1,50,000 रुपये जब्त किए है। नर्मदापुरम एवं बाबई से आने वाले धौखेड़ा तिराहे के पास प्रशासन और पुलिस ने यह कार्रवाई की है। थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने बताया कि पुनीत शुक्ला के कहे अनुसार वे गोदाम से घर जा रहे थे, उन्होंने टीम को यह रुपए कहां से लाए हैं, उसका कोई हिसाब नहीं बताया। इसलिए रुपयों की जब्ती की गई है।