इटारसी। आरपीएफ सीआईबी (RPF CIB )ने पेंट्रीकार के कर्मचारियों पर हमला करने और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 28 जून को होशंगाबाद और पवारखेड़ा के बीच कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Karnataka Sampark Kranti Express) में हुई थी। गाड़ी संख्या 06250 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल लगभग 19.43 बजे होशंगाबाद-पावरखेड़ा सेक्शन में चल रही थी और इस दौरान बार-बार चेन पुलिंग के कारण रुक गई थी।
आरपीएफ को कंट्रोल से सूचना मिली थी और आरपीएफ तथा जीआरपी ने इटारसी में ट्रेन पहुंचने पर पेन्ट्रीकार के कर्मचारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि अनाधिकृत विक्रेताओं ने उक्त ट्रेन के पैंट्रीकार के कर्मचारियों से झगड़ा किया और मारपीट की, पथराव किया और पेंट्री कार की खिड़कियां तोड़ दीं। आरपीएफ और जीआरपी दोनों ने इटारसी स्टेशन में आरोपी के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए, जिसमें से एक आरपीएफ आउट पोस्ट होशंगाबाद द्वारा रेलवे अधिनियम की धारा 141, 144 और 154 और दूसरा जीआरपी/इटारसी ने आईपीसी धारा 323, 294, 506, 336, 34 के तहत मामला पंजीकृत कर मामला जांच में लिया था।
जांच के दौरान पता चला कि उस घटना में कुख्यात अपराधी सूरज पांडे शामिल था और घटना के बाद से वह फरार है। अपराधी के खिलाफ भोपाल, इटारसी, खंडवा और भुसावल में कई मामले दर्ज हैं। अंतत: कड़ी छानबीन करने के बाद 01 जुलाई 2021 को आरोपी को आरपीएफ सीआईबी टीम ने पकड़ कर आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आरपीएफ आउट पोस्ट होशंगाबाद को सौंप दिया है।