बस स्टैंड से अवैध देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ बस स्टैंड से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 54 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।

कोतवाली टीआई विक्रम रजक के अनुसार पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस नर्मदापुरम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी पराग सैनी के निर्देशन में भारी मात्रा में अवैध देसी शराब का परिवहन करते हुए आरोपी युवक नरेश केवट पिता स्वर्गीय पन्ना लाल केवट उम्र 27 वर्ष निवासी पीली खंती मीनाक्षी चौक नर्मदा पुरम को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक बस स्टैंड पर भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर कहीं जाने के लिए खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर नरेश केवट नामक युवक को भारी मात्रा में अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जांच में उक्त शराब की मात्रा 54 लीटर पाई गई। जिसकी कीमत करीब 18000 रुपए है। आरोपी उक्त के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विक्रम रजक के साथ उप निरीक्षक प्रवीण यादव, आरक्षक संदीप जोशी, संगीत शर्मा, लोकेश जाट की मुख्य भूमिका रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!