इटारसी। आरपीएफ ने एक व्यक्ति सेे 12 नग आफिसर्स च्वाइस और 24 नग ओल्ड मंक अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त करके आबकारी विभाग के सुपुर्द किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 25,200 रुपए बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज 28 दिसंबर 2021 को इटारसी स्टेशन पर अपराध रोकथाम ड्यूटी में तैनात आरक्षक योगेश कुमार, रेसुब इटारसी द्वारा चैंकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में तीन बैग ले जाते हुए पकड़ा गया। बैग चैक करने पर उनमें 24 नग 750 एमएल ओल्ड मॉन्क रम एवं 12 नग 750 एमएल ऑफीसर च्वॉइस अंग्रेजी शराब की बोतल पायीं गयी। इस संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनीष तखतानी पुत्र सुरेश कुमार तखतानी उम्र 25 वर्ष निवासी गयादत्त वार्ड, जिला नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश बताया तथा अंग्रेजी शराब का रेलवे में अवैध रूप से परिवहन करना स्वीकार किया।
मामला आबकारी विभाग से संबंधित होने के कारण अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को परिवहन करते हुए पकड़े गये व्यक्ति मनीष तखतानी को उसके पास से बरामद कुल 36 नग अंग्रेजी शराब की बोतल, कीमत 25200 रुपए के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु आबकारी निरीक्षक, वृत्त इटारसी को सुपुर्द किया।