इटारसी। ग्राम मेहरागांव में सी केबिन के पास से एक युवक को तलवार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके हाथ में तलवार देखकर वहां भय का माहौल व्याप्त था।
पुलिस के अनुसार सी केबिन के पास राजा गुरेले के मकान के सामने दिलीप पिता फूलचंद बौरासी 27 वर्ष, निवासी सी केबिन मेहरागांव को तलवार के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट का मुकदमा कायम किया है।