तीन जोड़ी ट्रेनों में इकोनॉमी थर्ड एसी का एक-एक कोच इस माह से बढ़ेगा

Post by: Rohit Nage

Railways is running special trains through Bhopal division to reduce crowding in trains during festivals.

इटारसी। रेल मंडल भोपाल (Rail Division Bhopal) से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में रेलवे (Railway) ने इकोनॉमी थर्ड एसी का एक-एक कोच अस्थायी रूप से बढ़ाया है। इससे अतिरिक्त यातायात क्लियर करने में मदद मिलेगी।

रेलवे ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में इकोनॉमी थर्ड एसी का एक कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। इकोनॉमी श्रेणी का कोच गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस (Jabalpur-Indore Express) में जबलपुर से 24 जून 2023 से तथा गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस (Indore-Jabalpur Express)में इंदौर से 25 जून 2023 से लगने लगेगा।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस (Jabalpur-Veraval Somnath Express) में जबलपुर से 21 जून 2023 से तथा गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस (Veraval-Jabalpur Somnath Express) में वेरावल से 23 जून 2023 से लगने लगेगा। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस में जबलपुर से 26 जून 2023 से तथा गाड़ी संख्या 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस में वेरावल से 26 जून 2023 से लगने लगेगा। इन गाडिय़ों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक इकोनॉमी कोच बढ़ जाने से 80 सीट/बर्थ की अतिरिक्त सुविधा मिलने लगेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!