होशंगाबाद। कौशल विकास संचालनालय (Directorate of Skill Development) के तत्वावधान में शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होशंगाबाद में 14 सितम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप ड्राईव का आयोजन किया गया है।
प्रभारी प्राचार्य शासकीय आईटीआई होशंगाबाद सुभाष ने बताया है कि वॉल्वो-आयशर कमिर्शयल व्हीकल्स ग्रुप भोपाल, देवास, पीथमपुर, बग्गड़ प्लांट आदि में कुल 850 पद जिसमें 650 अप्रेंटिस एवं 200 छम्म्ड पदो पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए शैक्षिक योग्यता 76 ट्रेड यथा फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, पेंटर, वायरमेन, ट्रैक्टर मैकेनिक, शीट मेटल वर्कर एवं अन्य 65 इंजीनियरिंग ट्रेड से आईटीआई (एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी उत्तीर्ण पुरूष महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, अधिकतम आयु की सीमा नहीं है। स्टाइपेण्ड 7 हजार 700 से 10 हजार रूपए प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। इच्छुक प्रतिभागियों से कहा है कि वे ड्राईव में भाग लेना चाहते हैं तो 14 सितंबर को शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होशंगाबाद में प्रातः 10 बजे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सीव्ही, रिज्यूम सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। अप्रेन्टिसशिप ड्राईव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा दूरभाष 07574-257661 पर संपर्क किया जा सकता है।