इटारसी। गांधी स्टेडियम के मैदान पर एक दिवसीय सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन रविवार 19 फरवरी को सुबह 8:30 बजे से किया जाएगा।
इस दौरान शहर के 3 ऐसे क्रिकेट खिलाडिय़ों का सम्मान भी होगा, जिन्होंने पिछले दिनों हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में शतक बनाये हैं। मैच के सूत्रधार इंडियन क्रिकेट क्लब के अमित जायसवाल ने बताया कि सद्भावना मैच के बाद आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में शतक बनाने वाले संजय विश्वकर्मा, अथर्व महाजन और राजा दुरानी का सम्मान किया जाएगा।








