एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कल

Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में एक दिवसीय कॅरियर अवसर मेला 21 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा।

मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वरोजगार से संबंधित जानकारियां, करियर से संबंधित मार्गदर्शन तथा विभिन्न संस्थाओं में प्लेसमेंट के लिए विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया आयोजित की जाना है। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता द्वारा सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ औपचारिक पहनावे में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

इसी के साथ यह जानकारी भी दी है कि मेले में प्लेसमेंट के लिए कई कंपनी के साथ-साथ स्वरोजगार स्टॉल के लिए उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया है। संपूर्ण मेले का आयोजन महाविद्यालय में संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संपन्न होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!