
नदी में डूबने से एक की मौत
इटारसी। केसला थाना अंतर्गत ग्राम भरगदा में नदी में डूबने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी। घटना केसला से 15 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में महादेव बाबा नदी में हुई है।
पुलिस के अनुसार 16 जनवरी को रात 10 बजे की घटना होने का अनुमान है। 17 को सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि ग्राम पंचायत भवन भरगदा के पास रहने वाले दिनेश पिता मुन्नालाल लवी शंकर 23 वर्ष ने सूचना दी है। गांव का निवासी राकेश पिता श्रीराम लोभे 35 वर्ष की संभवत: पानी में डूबने से मौत होना बतायी जा रही है।