डेढ़ सैंकड़ा बच्चे गांधी मैदान पर ले रहे क्रिकेट का प्रशिक्षण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। शहर के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर (Summer Cricket Training Camp) में 150 से अधिक बच्चे क्रिकेट का प्रशिक्षण लेने पहुंच रहे हैं। यह शिविर सुबह 5:30 से 7:30 तक चल रहा है। बच्चे सुबह अपने कोच से भी पहले मैदान पर पहुंच जाते हैं। सबसे पहले उनको वार्मअप कराया जाता है, गांधी मैदान की रनिंग, स्ट्रेचिंग के बाद क्रिकेट के हर क्षेत्र में अलग-अलग कोच प्रशिक्षित करते हैं।

लक्ष्य क्रिकेट अकादमी (Lakshya Cricket Academy,) यह नि:शुल्क कैंप संचालित कर रही है। शहर अनेक क्षेत्रों से बच्चे सुबह गांधी मैदान पर पहुंच रहे हैं। इन नन्हें खिलाडिय़ों की आज भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे (Rahul Chaure), सर्व ब्राह्मण समाज के युवा शैलेन्द्र दुबे (Shailendra Dubey) ने हौसला अफजायी की। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत उन्हें मैदान पर पूरे समर्पण व अनुशासन के साथ निरंतर मेहनत करने का संदेश दिया।

कोचिंग स्टाफ के सदस्यों नीरज झा, अमित जायसवाल, नीलेश चौधरी, अमिताभ दुबे, सुमेर सिंह चौहान, मनीष सेतपलानी, अतुल राठौर, चंचल पटैल, संजय विश्वकर्मा व राकेश पांडेय ने सभी प्रशिक्षु खिलाडिय़ों की तरफ से अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!