इटारसी। पंचायत चुनाव में सरपंच के लिए दो प्रतिद्वंद्वियों के मनमुटाव ने एक जान ले ली और करीब आधा दर्जन घायल है। चुनाव के वक्त रंजिश इतनी गहरी नहीं थी, लेकिन मन में कुछ न कुछ चल रहा था जो बीती रात विवाद, मारपीट तक जा पहुंचा और इसमें एक को अपनी जान गवानी पड़ी है।
मामला सोहागपुर थानांतर्गत ग्राम बांसखापा का है, जहां यह घटना बीती रात करीब 10 बजे हुई। रात सवा दो बजे पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। करीब 9 आरोपियों ने एकराय होकर एक अन्य गुट पर लाठी, बल्लम, तलवार से हमला कर दिया। हमले में एक व्यक्ति रामविलास पिता पूरनलाल पटेल 42 वर्ष की मौत हो गयी।
उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र वर्मा के अनुसार बीती रात आरोपी पक्ष का एक सदस्य पीडि़त पक्ष के घर के सामने से गाली गलौच करते हुए निकला तो पीडि़त पक्ष ने विरोध किया और इसमें विवाद बढ़ गया। आरोपी पक्ष की ओर से आधा दर्जन से अधिक लोगों ने आकर हमला कर दिया। घटना में रमेश पटेल, देवेन्द्र पटेल, शुभम पटेल, कमलेश, तुलसी और मालकजी पटेल घायल हुए हैं।
शुभम पिता रामविलास पटेल 19 वर्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गुलाब पटेल, अरविंद पटेल, जयहिन्द पटेल, राकेश पटेल, रहीस पटेल, नर्मदा पटेल, अनिल पटेल और रामेश्वर पटेल, सभी निवासी बांसखापा के विरुद्ध हत्या मारपीट, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।