इटारसी। पुलिस ने बीती शाम अवाम नगर (Awam Nagar) में हुई चाकूबाजी की घटना पर काउंटर केस (Counter case) दर्ज किया है। मामले में दोनों पक्षों ने एकदूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। एक पक्ष पर चाकू से हमला करने और दूसरे पर गाली गलौच और मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी गयी है।
पुलिस के अनुसार अवाम नगर निवासी अरबाज (Arbaaz) पिता शहीद खान (Shaheed khan) 21 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि हेमंत (Hemant) पिता चैन सिंह (Chain Singh) 20 वर्ष, निवासी अवाम नगर ने उससे गाली गलौच करते हुए मारपीट की और चाकू से हमला कर जान से मारने की नीयत से चोट पहुंचायी। अरबाज को उपचार के लिए नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद (Narmada Apna Hospital Hoshangabad) में भर्ती कराया गया है। अरबाज की शिकायत पर पुलिस ने रात 10.42 बजे यह प्रकरण कायम किया है, वहीं रात 11.53 बजे हेमंत पिता चैन सिंह ने भी अरबाज के खिलाफ जाकर गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देेकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित एससी-एसटी एक्ट (Sc-st act) का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया है।
एक ने चाकू (Knife) मारा, दूसरे ने किया अपमान (Insult)

Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






