अमरकंटक एक्सप्रेस में एक शयनयान श्रेणी का कोच जुड़ेगा

Post by: Rohit Nage

West Central Railway is running five pairs of special trains for passengers on the festival.

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर (Clear) करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (12853 Durg-Bhopal Amarkantak Express) में तीन दिन शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है।
यह कोच गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में दिनांक 14, 15 एवं 16 जुलाई को दुर्ग स्टेशन (Durg Station) से गन्तव्य के लिए जुड़ेगा। इसी प्रकार यह कोच वापसी ट्रेन में भोपाल स्टेशन (Bhopal Station) से गन्तव्य के लिए जुड़ेगा। एक अतिरिक्त कोच जुडऩे से हर दिन प्रतीक्षा सूची के 72 यात्रियों को कंफर्म बर्थ (Confirmed Berth) उपलब्ध होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!