हुबली-हजरत निजामुद्दीन-हुबली के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन

हुबली-हजरत निजामुद्दीन-हुबली के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन

इटारसी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिये हुबली-हजरत निजामुद्दीन-हुबली के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो भोपाल मंडल के इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 07301 हुबली-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 23 फरवरी 2023, गुरुवार को हुबली स्टेशन से 14.30 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन शुक्रवार को 06.30 बजे इटारसी पहुंचेगी, 06.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 08.15 बजे रानी कमलापति, 11.40 बजे बीना, 20.20 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07302 हजरत निजामुद्दीन-हुबली एक्सप्रेस स्पेशल 28 फरवरी 2023, मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से 15.45 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बुधवार को 02.35 बजे बीना, 05.55 बजे रानी कमलापति, 08.10 बजे इटारसी, तीसरे दिन 22.45 बजे हुबली स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 21 डिब्बे रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में गडग जंक्शन, होस्पेट जंक्शन, बेल्लारी, गुंटकल, द्रोणाचेल्लम, कुरनूल सिटी, गड़वाल, महबूबनगर, शादनगर, काचीगुडा, सिकंदराबाद, लिंगमपल्ली, विकाराबाद, तंदूर, सेरम, वाडी, कलबुर्गी, सोलापुर, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं आगरा कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!