रीवा-इंदौर-रीवा के मध्य एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेन इटारसी होकर जाएगी

Post by: Rohit Nage

Permanent coach increase in Rani Kamlapati-Adhartal Intercity Express

इटारसी। रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों के दौरान यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रीवा-इंदौर-रीवा के मध्य एक-एक फेरे के लिये स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी के कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह ट्रेन इटारसी होकर जाएगी।

गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-इंदौर-रीवा स्पेशल ट्रेन, रीवा से 06 नवंबर 2024 को तथा इंदौर से 07 नवंबर 2024 को एक-एक फेरे के लिए चलेगी। यह गाड़ी रीवा से प्रारंभ होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संतहिरदाराम नगर एवं उज्जैन होकर इंदौर स्टेशन पर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 02186 रीवा-इंदौर स्पेशल रीवा से रात 20: 45 बजे रवाना होगी तथा सतना 21:45 बजे, मैहर 22:13 बजे, कटनी 23:05 बजे, पहुंचकर अगले दिन जबलपुर मध्य रात्रि 00:20 बजे, नरसिंहपुर 01:35 बजे, पिपरिया 02:40 बजे, इटारसी जंक्शन 04:20 बजे, नर्मदापुरम 05:00 बजे, रानी कमलापति 06:10 बजे, भोपाल 06:30 बजे, संत हिरदाराम नगर 07:00 बजे, उज्जैन 09:00 बजे पहुंचकर सुबह 11:10 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02185 इंदौर-रीवा स्पेशल इंदौर से दोपहर 13:00 बजे रवाना होगी तथा उज्जैन 14:25 बजे, संत हिरदाराम नगर 17:20 बजे, भोपाल 17:50 बजे, रानी कमलापति 18:07 बजे, नर्मदापुरम 19:13 बजे, इटारसी जंक्शन 20:00 बजे, पिपरिया 21:10 बजे, नरसिंहपुर 22:23 बजे, जबलपुर 23:40 बजे पहुंचकर अगले दिन कटनी मध्य रात्रि 01:00 बजे, मैहर 01:53 बजे, सतना 02:35 बजे पहुंचकर मध्य रात्रि 03:45 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

error: Content is protected !!