– सूरजकुंड भंडारा में शामिल होने जा रहा था परिवार
इटारसी। इटारसी से तवा पुल रोड पर ग्राम पांजराकला के पास एक बाइक में अज्ञात बाइक चालक द्वारा टक्कर मारने से ग्राम नयागांव निवासी एक ग्रामीण की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे भी घायल हुए हैं। सिविल अस्पताल में उनको प्राथमिक उपचार दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की बेटी लक्ष्मी 12 वर्ष ने बताया कि वे लोग सूरजकुंड भंडारा में शामिल होने अपने पिता रामस्नेही पिता सीताराम, मां जिजिया बाई और भाई गणेश 8 वर्ष के साथ एक बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान ग्राम पांजराकलॉ के पास तीन अज्ञात बाइकर्स ने पीछे से उनकी बाईक को जोरदार टक्कर मारी तो सभी नीचे गिर गये। इस दुर्घटना में बाइक चालक रामस्नेही को गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गयी।