पिपरिया। पुलिस (Police) ने चांदी के जेवरों की शुद्धिकरण के नाम पर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। उसने वर्ष 2021 में पिपरिया ( Pipariya) के विजयश्री ज्वेलर्स (Vijayashree Jewellers) की वजनी चांदी 12.880 किलो ग्राम कीमती 8 लाख 50 हजार रुपए की महाराष्ट्र (Maharashtra) का कारीगर रिफायन के नाम से ठगी कर ले गया था जिसे पकड़कर चांदी अन्य उपकरण कीमती लगभग 14 लाख रुपए का माल बरामद किया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जिसे न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल पिपरिया भेज दिया है। एसपी गुरुकरन सिंह (SP Gurukaran Singh), एएसपी आशुतोष मिश्र (ASP Ashutosh Mishra) ने जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पुराने गंभीर प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया था। एसडीओपी पिपरिया सुश्री कल्याणी वरकड़े (SDOP Pipariya Ms. Kalyani Varkade) के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी पिपरिया गिरीश त्रिपाठी (Girish Tripathi) एवं स्टाफ की एक टीम गठित की थी टीम ने यह सफलता हासिल की। घटना अनुसार 20 मई 2021 को फरियादी अंशुल जैन (Anshul Jain) पिता रजनीश जैन (Rajneesh Jain) उम्र 28 वर्ष निवासी मंगलवारा बाजार पिपरिया ने प्रकाश (Prakash) पिता प्रताप बाबू जाधव (Pratap Babu Jadhav) निवासी बुधगांव जिला सांगली (District Sangli) (महाराष्ट्र) के खिलाफ दर्ज कराई थी कि विजय श्री ज्वेलर्स के नाम से फरियादी की मंगलवारा मार्केट में सोना चांदी की ज्वेलरी की दुकान संचालित है। वह पुराने आभूषण खरीदकर उनका शुद्धिकरण करवाकर नये आभूषण बनाकर बेचता है।
विगत दो वर्षों से चांदी का शुद्धिकरण का कार्य पिपरिया में प्रकाश जाधव करता था। 10 मई 2021 को फरियादी ने 12.880 किग्रा, चांदी कीमती लगभग 8 लाख 50 हजार रूपये की शुद्धिकरण हेतु प्रकाश जाधव को दिया था जिसने बाद शुिद्धकरण चांदी वापस नहीं किया। संपर्क करने पर फोन बंद आने एवं घर में ताला लगा रहने से फरियादी ने पता किया तो मामलू हुआ कि वह अन्य के साथ भी ऐसा करके भागा है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। विवेचना दौरान तकनीकी माध्यमों से आरोपी की तलाश की जा रही थी, टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई थी। आरोपी को पुलिस तलाश करते हुए उसके ग्राम बुधगांव धान सांगली देहात महाराष्ट्र में जाकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने घटना करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया गया पिपरिया में वह चांदी गलाने व रिफायंड का काम करता था। अंशुल जैन ने चांदी दी थी। लाकडाउन होने अन्य पारिवारिक समस्यायें आने से काम नहीं चला था। उसने पिपरिया निवासी संजय सोनी के घर में चांदी एवं अन्य उससे संबंधित उपकरण रखकर बिना किसी को बताये चला गया था।
18 जनवरी 2024 को आरोपी प्रकाश जाधव ने संजय सोनी के मकान स्थित ऊपर के कमरे से एक गोल्ड टेस्टिंग मशीन, एक डेल कंपनी का सीपीयू, मानीटर, चांदी जैसी धातु के 15 नग सिल्ली जिनका कुल वजन 08.85 किग्रा, निकला चांदी एवं अन्य सामान की कुल कीमत करीबन 14 लाख रुपए आंक कर पुलिस ने जब्त की है। शेष बची हुई चांदी को आरोपी ने गोल्ड टेस्ट की मशीन की उधारी में देना बताया एवं अन्य किसी से चांदी शुद्धिकरण के लिए नहीं लेना भी विवेचना में आया है। आरोपी से 14 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया है। प्रकरण में अन्य पहलुओं पर विवेचना जारी है।