जमानी मार्ग पर बाबईखुर्द के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक जख्मी

Post by: Rohit Nage

DSP meets with accident in Tavanagar forest, admitted to private hospital
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। मंगलवार सुबह करीब पौने 12 बजे ग्राम तीखड़-जमानी मार्ग पर बाबई खुर्द गांव के पास सड़क हादसे में दो बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गए, इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार के अनुसार बाबई खुर्द गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक सवार युवकों की बाइक टकरा गई, हादसा इतना भीषण था कि सिकंदर पुत्र संतोष उइके ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं उसके साथ सवार समर धुर्वे बुरी तरह जख्मी हो गया। दोनों युवक धांई सोठिया के रहने वाले हैं। दोनों की उम्र 20-22 साल है।

सूचना मिलने के बाद पथरोटा पुलिस मौके पर पहुंची, यहां ट्रेक्टर चालक तो नहीं मिला, पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई है, इसके चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हादसे की खबर लगते ही मृतक का परिवार मौके पर पहुंचा, यहां खून से लथपथ सिकंदर ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ था, उसे देख परिजन विलाप करने लगे।

error: Content is protected !!