भोपाल। प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर शेष कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) 31 मई तक संचालित नही होंगी। आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत (Commissioner Public Education Jayashree Kiyawat) ने बताया कि वर्तमान में कोविड संक्रमण विस्तार के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा यह निर्णय लिया गया है। यह निर्णय सीबीएसई (CBSC), आईसीएसई (ICSE), माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) या किसी भी बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों पर लागू होगा।