छात्राओं कीऑनलाइन पोस्टर एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित

छात्राओं कीऑनलाइन पोस्टर एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित

इटारसी। मध्यप्रदेश स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टरेट, राष्ट्रीय शिक्षा अभियान उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत दिसंबर माह में भारत के शास्त्रीय नृत्य विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया।

 कार्यक्रम समन्वयक डॉ. हरप्रीत रंधावा ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना है। योजना में महाविद्यालय की छात्राओं ने मणिपुर राज्य की संस्कृति और सभ्यता को समझने का प्रयास किया है। डॉ. संजय आर्य ने बताया की प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं में राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास हो रहा है। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने बताया कि छात्राओं ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य विषय पर पोस्टर बनाये। प्रतियोगिता में प्रथम दीपिका जनौरिया, द्वितीय रोशनी निकम एवं तृतीय स्थान  नोमिका यादव रहीं। मणिपुर की बहुमूल्य एवं विशेष वनस्पतियों व वन्य प्राणियों के विषय पर ऑनलाइन प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया। विजेता छात्राओ को प्रमाणपत्र ऑनलाइन प्रेषित किये जायंगे।

Photo 01

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!