स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन अध्यापन

Post by: Poonam Soni

भोपाल। स्नातक एवं स्नातकोत्तर(Undergraduate and graduate) की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्तिक निर्देशानुसार ऑनलाइन अध्यापन(Online teaching) कार्य प्रथम चरण में 01 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। इस अवधि में प्रत्येक विषय की दो इकाईयां पूर्ण की जाएगी। कोविड-19 के संक्रमण से विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक स्टाफ(Academic staff) की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। समस्त विद्यार्थी अपने विषय के प्राध्यापकों से संपर्क स्थापित कर ऑनलाइन कक्षाओं(Online classes) के आयोजन एवं समय सारिणी(Time Table) के विषय में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। महाविद्यालय के पोर्टल पर भी समय सारिणी को 28 सितम्बर 2020 तक अपलोड कर दिया जाएगा। विद्यार्थी इस पोर्टल से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों की उपस्थिति उनके द्वारा ऑनलाइन कक्षा में उपस्थित होने पर ही मान्य की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!