डीजल शेड (Diesel shed) में ई-ऑफिस का हुआ ऑनलाइन प्रशिक्षण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। गुरुवार को डीजल लोको शेड इटारसी (Diesel Loco Shed Itarsi) में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीज़ल) अजय कुमार ताम्रकार की पहल एवं मार्गदर्शन में पर्यवेक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को विंडोज कंप्यूटर एवं एंड्राइड फ़ोन पर व्हीपीएन की सहायता से ईऑफिस का प्रयोग करने का ऑनलाइन प्रशिक्षण व संवादात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रेलवे में ईऑफिस को मात्र रेलनेट पर ही प्रयोग किया जा सकता था] जिसकी सुविधा शेड के सभी कार्यालयों एवं पर्यवेक्षकों के आवासों पर उपलब्ध नहीं थी जिसके चलते ई-ऑफिस का प्रयोग सीमित रह जाता था। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए ई-ऑफिस का अधिकतम प्रयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भोपाल मंडल द्वारा डीजल लोको शेड, इटारसी के 30 उपयोगकर्ताओं को व्हीपीएन कनेक्शन उपलब्ध कराये गए हैं जिससे ई-ऑफिस को प्राइवेट नेटवर्क से विंडोज कंप्यूटर एवं एंड्राइड फ़ोन पर भी प्रयोग किया जा सकेगा। उक्त कार्यक्रम में मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीज़ल) पुरुषोत्तम मीणा द्वारा शेड के 41 पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!