विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

‘इटारसी। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) पर शासकीय कन्या महाविद्यालय में तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य की लिए हानिकारक है, विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. विनोद कुमार कृष्ण, प्राणीशास्त्र विभाग, शासकीय एमजीएम स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, इटारसी डॉ. प्रमोद मिश्रा, प्राध्यापक, प्राणीशास्त्र, डॉ. भीमराव आम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय, आमला, बैतूल से उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि पूरे विश्व से किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन पूरी तरह से रोकने या कम करने के लिये लोगों को बढ़ावा देने और जागरुकता के विचार से इसे मनाया जाता है। दूसरों पर इसकी जटिलताओं के साथ ही तंबाकू इस्तेमाल के नुकसानदायक प्रभाव के संदेश को फैलाने के लिये वैश्विक तौर पर लोगों का ध्यान खींचना इस उत्सव का लक्ष्य है।
डॉ. विनोद कुमार कृष्ण ने कहा कि इस वर्ष की थीम ”छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध’’ है। स्वस्थ जीवन जीना है एवं विजेता बनना है तो तम्बाकू को छोड़ना बहुत जरूरी है। डॉ. प्रमोद मिश्रा ने कहा की यह दिवस मनाने का उद्देश्य तंबाकू या इसके उत्पाद पर रोक लगाने या इस्तेमाल को कम करने के लिए लोगों को जागरुक करना है ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे। इसके इस्तेमाल से कैंसर, दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी, दांतों की बीमारी जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो जाती हैं। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजय आर्य ने बताया कि आज के समय में बड़ी संख्या में लोग तम्बाकू का किसी ना किसी रूप में प्रयोग कर रहे हैं। सिगरेट, गुटखा, बीड़ी, तंबाकू आदि कई रूप से अपने शरीर में इस जहर को घोल रहे हैं। तम्बाकू से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से विश्व में तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम संयोजक मंजरी अवस्थी नई बताया की तंबाकू के नियमित सेवन से फेफड़ों के कैंसर होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है क्योंकि तंबाकू में क्रोमियम, आर्सेनिक, बंजोपाइरींस, निकोटीन, नाइट्रोसामाइंस जैसे तत्व बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। महाविद्यालय की प्रिया चौरसिया, ज्योति जायसवाल, सोनाली पटेल, निशा चौरे, ख़ुशी लालवानी आदि छात्राओं ने भी विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. हरप्रीत रंधावा, डॉ. मुकेश कटकवार, डॉ. पुनीत सक्‍सेना, डॉ. शिखा गुप्ता, गुरुषा राठौर तथा समस्‍त महाविद्यालयीन स्‍टॉफ एवं छात्राऐं उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!