कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की होगी परमिशन

इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की होगी परमिशन

भोपाल/इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01267/01268 कोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 01267 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -प्रयागराज जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 09 नवंबर 2021 (मंगलवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 22.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.10 बजे इटारसी पहुँचकर, 10.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.20 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01268 प्रयागराज जंक्शन- लोकमान्य तिलक टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 नवंबर 2021 (बुधवार) को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से 22.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.00 बजे इटारसी पहुँचकर, 09.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 22.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएलआर सहित कुल- 22 डिब्बे रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, शंकरगढ़ एवं नैनी  स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!