केवल दो संक्रमित मरीज शेष हैं सिविल अस्पताल में

केवल दो संक्रमित मरीज शेष हैं सिविल अस्पताल में

इटारसी। कोरोना की दूसरी लहर से उबरने में अब अधिक वक्त नहीं है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में अब कोरोना संक्रमित केवल दो मरीज ही भर्ती हैं। अच्छी बात यह है कि अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर कोई मरीज नहीं है। पिछले चौबीस घंटे में कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ है।
सिविल अस्पताल कोविड केयर सेंटर में केवल दो संक्रमित मरीज भर्ती हैं जबकि यहां के आईसोलेशन वार्ड में कोई नहीं है। अस्पताल में दोनों वार्डों के कुल 78 पलंग थे, और इनमें से अब 76 पलंग खाली हैं। अस्पताल में आज 106 लोगों के सेंपल लिये गये हैं। इनमें 50 रैपिड एंटीजन के सेंपल लेकर जांच की तो कोई भी संक्रमित मरीज नहीं निकला। 56 सेंपल आरटीपीसीआर के हैं जो भोपाल भेजे जाएंगे। कुल 13 मरीजों ने फीवर क्लीनिक में आकर डाक्टर्स को अपनी रोग संबंधी परेशानी बतायी। तीन मरीजों से अस्पताल से दवा प्राप्त की।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!