जिले के आला अधिकारियों ने लगवाया टीका

जिले के आला अधिकारियों ने लगवाया टीका

होशंगाबाद/इटारसी। शुक्रवार को जिले के आला अधिकारियों ने कोविड-19 का टीका लगवाया है। जिला मुख्यालय पर आयुक्त, अपर आयुक्त, उपायुक्त, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और राजस्व अधिकारियों ने टीका लगवाया तो डॉ.एसपीएम अस्पताल (Dr.spm hospital) में एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur) ने भी टीका लगवाया है। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Rajneesh Srivastava) ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड का टीका लगवाया। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने आधा घंटा वेटिंग रूम में बिताने के बाद कहा कि कोविड का वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं हुई। वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए आमजन से आग्रह किया है कि वे भी अपनी बारी आने पर कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। जिला चिकित्सालय में आज अपर आयुक्त आशकृत तिवारी, उपायुक्त अंजलि जोसेफ, डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा, तहसीलदार निधि चौकसे सहित अन्य राजस्व अधिकारियों ने भी कोविड का टीका लगवाया। इस दौरान चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ दिनेश डेहरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़, एसडीएम आदित्य रिछारिया उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!