रैपिड टेस्ट के बाद ही खोलें दुकाने: विधायक

मढ़ई के लिए 72 घंटे पहले की नेगिटिव कोविड रिपोर्ट जरूरी
सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। विकास खंड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी (Development Block Level Crisis Management Committee) की बैठक में विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) ने व्यापारियों से आग्रह किया। अनलॉक के दौरान रैपिड टेस्ट के बाद ही दुकान खोलें। व्यापारी एवं उसके कर्मचारी वैक्सीनेशन भी करावे। इस दौरान एसडीएम भारती मेरावी (Sdm bharti meravi), तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम (Tehsildar Pushpendra Nigam), एसडीओपी रणविजय सिंह (SDOP Rannvijay Singh)कुशवाहा, बीएमओ डॉ. रेखा सिंह गौर (BMO Dr. Rekha Singh Gaur), सीइओ श्रीराम सोनी (CEO Shriram Soni), डीई लक्ष्मी सोनवने (DE Laxmi Sonavane), सीएमओ नरेंद्र रघुवंशी, रेंजर जीएस निगवाल, रेंजर मढ़ई, जय सिंह डेहरिया, सीडीपीओ जसिंता तिग्गा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में तहसीलदार ने गृह विभाग एवं जिला समिति द्वारा लिए गए निर्णय से अवगत कराया। उसके बाद स्थानीय स्तर पर व्यापारियों एवं समिति सदस्यों ने अपने सुझाव अनलॉक के सम्बन्ध में दिए। व्यापारी अनलॉक के दौरान दुकान में मास्क लगाकर बैठे इसके अलावा मास्क पहनकर आने वाले ग्राहकों को ही सामान दें। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अपनी दुकानों के सामने गोले बनाकर रखें।
5 दिन खुल सकेंगी सभी दुकाने
बैठक में हुए निर्णय के मुताबिक सभी प्रकार की दुकाने सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक खुलेगी। अभी शनिवार बंद रहेगा या खुला तय नहीं है लेकिन यह कहा जा रहा है कि शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा इसके अलावा प्रत्येक दिन रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। इस बैठक में क्राइसिस मैनेजमेंट समिति सदस्य आकाश रघुवंशी राघवेंद्र रघुवंशी ललित पटेल जालम सिंह पटेल विजय छाबड़िया केशव जाजू शरद दुबे मंगेश माहेश्वरी राजेंद्र पालीवाल अभिषेक जैन राघव पटेल प्रशांत मालवीय अभिनव पालीवाल अश्वनी सरोज आदि मौजूद थे।
मढ़ई के लिए 72 घंटे पहले की कोविड रिपोर्ट जरूरी
विधायक विजयपाल सिंह ने बैठक में कहा पर्यटन स्थल मढ़ई में आने वाले पर्यटकों के लिए 72 घंटे पहले की कोविड रिपोर्ट का पालन कराएं। विधायक ने एसडीएम से कहा सभी रिसोर्ट मालिकों को निगेटिव कोविड रिपोर्ट देख कर ही पर्यटकों को रोकने के लिए निर्देशित करें।
मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के अंत में विधायक के प्रस्ताव पर सोहगपुर नगर एवं विकास खंड में कोरोना महामारी से मृत हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात विधायक विजयपाल उन परिवारों में संवेदना प्रगट करने व्यक्तिगत रूप से उनके निवास पर पहुंचे।