रेलवे की क्रिकेट प्रतियोगिता में आपरेटिंग बी और डीजल ने मैच जीते, तीसरा मैच टाई

रेलवे की क्रिकेट प्रतियोगिता में आपरेटिंग बी और डीजल ने मैच जीते, तीसरा मैच टाई

इटारसी। रेलवे इंस्टीट्यूट 12 बंगला में चल रही रेलवे की क्रिकेट प्रतियोगिता(Cricket tournament)में आज 6 वे दिन पहले मैच में इलेक्ट्रिकल जनरल व ऑपरेटिंग बी के बीच मुकाबला हुआ। ऑपरेटिंग बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और और निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में इलेक्ट्रिकल की टीम केवल 83 रन पर आल आउट हो गई। मैच में 35 रन बनाने एवं 5 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुकेश चौहान को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया। दूसरा मैच टीआरओ बी और डीजल के बीच हुआ। टॉस जीतकर टीआरओ टीम के कप्तान अरविंद वर्मा ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी डीज़ल की टीम ने केवल 2 विकेट खोकर 13 ओवर में 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। 54 रन बनाए वाले दानिश को मैन ऑफ द मैच दिया। तीसरा मैच जो मेडिकल और इंजीनियरिंग बानापुरा के बीच बहुत ही रोमांचकारी रहा जिसमें पहले बैटिंग करते हुए मेडिकल की टीम 14 ओवर में ही 100 रन पर आउट हो गई। जवाब में उतरी इंजीनियरिंग बानापुरा की टीम 14 वें ओवर की 5 वीं बॉल पर 100 रन पर ही आल आउट हो गई। इस तरह ये मैच टाई हो गया। इसका निर्णय अब शुक्रवार को होने वाले सुपर ओवर में किया जायेगा।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!