तीसरी लाइन कनेक्टिविटी से इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा

Rohit Nage

ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

इटारसी। पमरे के भोपाल मंडल में प्री एनआई-एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम किया जाएगा, इस वजह से कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। भोपाल मंडल के अंतर्गत बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम 27 नबवंर से 9 दिसंबर तक किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी।

रद्द होने वाली गाडिय़ां

  • 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 नवबंर से 9 दिसंबर तक 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 नवबंर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  • 22187-22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी। 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल 7 दिसंबर को 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
  • 11601-11602 बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल 27 नवबंर से 9 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 06603-06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 27 नवबंर से 9 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  • 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस 7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति-लोतिट एक्सप्रेस 8 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

आंशिक निरस्त होने वाली

  • 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 26 नवबंर से 8 दिसंबर तक, 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स 27 नवबंर से 9 दिसंबर तक दुर्ग-इटारसी-दुर्ग के मध्य चलेगी, इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलगाडिय़ां

  • 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 27 नवबंर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।
  • 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 28 नवबंर से 8 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।
  • 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 27 नवबंर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 27 नवबंर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवबंर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।
  • 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवबंर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
  • 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवबंर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवबंर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!