जिला मुख्यालय की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हुई रायशुमारी

जिला मुख्यालय की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हुई रायशुमारी

एसपी ने ली यातायात को लेकर वाहन चालकों की बैठक

होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक ने होशंगाबाद नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एसपी कार्यालय में एक बैठक ली। बैठक में डीएसपी ट्रैफिक आरसी गुप्ता (DSP Traffic RC Gupta,), एसडीओपी होशंगाबाद मंजू चौहान (SDOP Hoshangabad Manju Chauhan), यातायात प्रभारी आशीष सिंह पवार (Traffic Incharge Ashish Singh Pawar), थाना प्रभारी कोतवाली संतोष सिंह चौहान (Police station in-charge Kotwali Santosh Singh Chauhan), आरटीओ टीएसआई शिवानी मुकाती (RTO TSI Shivani Mukati) के अलावा बस ऑनर एसोसिएशन, ट्रक/डंपर ऑनर एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, लोडिंग वाहन यूनियन के पदाधिकारी एवं प्रमुख सदस्य शामिल हुए।
इस अवसर पर नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए चर्चा की गई। बस स्टैंड पर एजेंटों के विवाद के मुद्दे पर ये निर्णय लिये
– प्रायवेट बसें, सूत्र सेवा बसें, चार्टड बसें अपने निर्धारित बस स्टैंड से ही चलेंगी
– बस एजेंटों का एक डाटाबेस तैयार किया जाएगा।
– अपराधिक रिकार्ड वाले एजेंटों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– बस स्टैंड से निकलने के बाद शहर में बसें जिन स्थानों पर सवारी चढ़ाने-उतारने क्षणिक विराम लेकर आगे जा सकती हैं, उन स्थानों को चिह्नित किया जाएगा।
– चिह्नित स्थानों के अलावा बसें रोककर व्यवधान करने वालों पर कार्रवाई होगी
– पिपरिया की ओर जाने वाली बसें मीनाक्षी चौराह से नहीं हीरोहांडा चौराह से जाएंगी
– इटारसी की ओर की बसों के लिए मीनाक्षी के पास चिह्नित स्थान पर स्टॉप बनेगा
– क्षमता से अधिक सवारीध्माल भरने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी

संगठनों ने रखी ये मांग
ट्रक/डंपर एसोसिएशन की ओर से समस्या रखी गयी कि बस/ट्रक मैकेनिक तथा स्पेयर पार्ट्स की दुकानें शहर के अंदर संचालित हैं और दिन के समय नो एंट्र के कारण उनके वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाते हैं। अतः केवल रिपेयरिंग के लिए खाली वाहनों को प्रवेश की आंशिक छूट प्रदान की जाए। इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!