नर्मदापुरम। प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा (Girls Education Complex Pawarkheda) जिला नर्मदापुरम् (District Narmadapuram) ने बताया कि शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में 2024-25 में अध्यापन कार्य कराए जाने हेतु विषयवार रिक्त पद पर अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन 27 जुलाई तक आमंत्रित किए गए हैं।
उक्त संबंध में इच्छुक अतिथि शिक्षक के लिए निर्धारित योग्यता पूर्ण करने वाले आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में कार्यालयीन समय प्रात: 10:30 से 4:30 बते तक जमा कर सकते हैं एवं अन्य विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।