
Weather Update : मध्यप्रदेश के इन जिलों में हैं ऑरेंज अलर्ट और यलो अलर्ट
इटारसी। मानसून मेहरबान है और बारिश का दौर भी जारी है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि कुछ जिले येलो अलर्ट पर हैं। जानते हैं मौसम विभाग ने कहां क्या पूर्वानुमान घोषित किया है?
ये जिले हैं ऑरेंज अलर्ट पर
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल,रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर जिले में बारिश के ऑरेंज अलर्ट पर हैं। इन जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।
यलो अलर्ट वाले जिले
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के नीमच, मंडला, शाजापुर, धार, खंडवा, शिवपुरी, खरगौन, सीहोर, अशोकनगर, अलीराजपुर, झाबुआ, पन्ना, सिवनी, मंदसौर, बालाघाट, नरसिंहपुर, जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज इन जिलों में सामान्य से लेकर तेज बारिश के आसार बन रहे हैं।
यहां बिजली गिरने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल सहित नर्मदापुरम, ग्वालियर,रीवा, शहडोल, सागर और चंबल जिले के संभागों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अनुमान है।