इटारसी। होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले में मौसम विभाग ने तीव्र शीतलहर का आरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।
इसके अनुसार होशंगाबाद, बैतूल भोपाल (Bhopal) के साथ ही प्रदेश के बीस जिलों में अगले दो दिन शीतलहर के साथ कहीं-कहीं तीव्र शीतलहर चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन बैतूल (Betul) सहित आधा दर्जन जिलों में तीव्र शीतल दिन रहने की संभावना है। उत्तरी मप्र में हल्के से मध्यम कोहरा की संभावना भी है। इस दौरान ठंडी हवाएं सर्दी बढ़ा सकती हैं, ठंड सहनीय होगी लेकिन कमजोर और बुजुर्ग लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बढ़ा सकती है। ये हालात 29 और 30 जनवरी को भी बने रह सकते हैं