मप्र के आधा दर्जन संभाग सहित नर्मदापुरम जिले में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

इटारसी। मौसम विभाग (weather department) ने मध्यप्रदेश के आधा दर्जन संभाग सहित नर्मदापुरम जिले में कहीं-कहीं मध्यम से घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार नर्मदापुरम के साथ रीवा, सागर, भोपाल, चंबल, ग्वालियर संभाग तथा नीमच और मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा हो सकता है। 5 और 6 जनवरी को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
सागर और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं शीतल दिन रहने की संभावना है। पिछले चौबीस घंटे में दतिया और सागर में शीतल दिन रहा तथा रायसेन, जबलपुर और छतरपुर में हल्के से मध्यम तथा दमोह, सागर और भोपाल में मध्यम से घना कोहरा रहा। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस नौगांव एवं गुना में दर्ज किया गया।
कोहरे का प्रभाव
– ड्रायविंग में मुश्किल, सड़क यातायात में दुर्घटना की संभावना
– हवाई अड्डों पर न्यूनतम दृश्यता होने से उड़ान प्रभावित
मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव
– घने कोहरे में मौजूद कण पदार्थ और विभिन्न प्रकार के प्रदूषक के संपर्क में आने से फेफड़ों में कार्यक्षमता कम, खांसी और सांस की तकलीफ बढऩे की संभावना
– आंखों में जलन, लाली या सूजन हो सकती है।
शीतलहर का प्रभाव
– लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने से फ्रास्ट बाइट और विभिन्न प्रकार की बीमारियों की संभावना बढ़ या बिगड़ सकती है
– कंपकंपनी का नजरअंदाज न करें, यह पहला संकेत है कि शरीर की गर्मी जा रही है।
– बाहरी शरीर के अंग जैसे अंगुलियों, नाक और कर्णपालि की त्वचा पीली, सख्त, सुन्न पड़ सकती है
– कुछ स्थानों पर कृषि, जलापूर्ति, परिवहन और बिजली क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं।