नर्मदापुरम संभाग में भारी से अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट

नर्मदापुरम संभाग में भारी से अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) को अभी बारिश से राहत की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। आज इटारसी (Itarsi) में सुबह के बाद दो से तीन घंटे धूप खिलने से लोगों को लगने लगा था कि शायद अब बारिश से कुछ राहत मिलने वाली है। लेकिन, दोपहर बाद आसमान पर फिर बादल छाए और रिमझिम वर्षा का दौर प्रारंभ हो गया। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अभी भी संभाग सहित प्रदेश के अनेक जिलों में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट (Orange Alert) और कुछ जिलों में यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
मौसम विभाग के दोपहर के बुलेटिन (Bulletin) में बताया गया है कि प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram), जबलपुर (Jabalpur), इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain) संभागों के जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। यह 64.5 से 204.4 मिमी तक हो सकती है। इसी तरह से भोपाल संभाग (Bhopal Division) के जिलों और सागर (Sagar), दमोह (Damoh), उमरिया (Umaria) जिलों में भारी वर्षा 64.5 से 115.5 मिमी तक हो सकती है। इन संभागों में गरज के साथ बिजली गिरने, चमकने की संभावना भी जतायी है। पिछले चौबीस घंटों में भी नर्मदापुरम सहित मप्र के अनेक जिलों में वर्षा दर्ज की गई है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!