इटारसी। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान भोपाल, नर्मदापुरम, चम्बल, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, रीवा, जबलपुर, सागर एवं शहडोल संभागों के जिलों में बारिश की संभावना है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, भिण्ड, पन्ना, टीकमगढ, एवं निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं तथा मध्यम से भारी वर्षा का येलो अलर्ट श्योपुरकलॉ, रायसेन, गुना, ग्वालियर, विदिशा, नर्मदापुरम, सतना, सागर, दमोह, छतरपुर, सिवनी एवं कटनी जिलों में कहीं-कहीं जारी किया है। अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी को छोड़कर पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक और वज्रपाज की संभवना है। भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, सागर, एवं शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा उज्जैन एवं इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा एवं गरज-चमक के साथ वज्रपाज की संभावना है।
पिछले चौबीस घंटे में पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश के नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर, सागर, चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर एवं शहडोल, रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान मुरैना में 17, तामिया 14, परासिया 10, पेटलावद 10, नर्मदापुरम 10, ताल, आलोट, बाजना 9 अलीपुर, इटारसी, पचमढ़ी 8, सीतामऊ, गोहरगंज, बैराड़, गौरिहार, छतरपुर और छिंदवाड़ा 7, सौंसर, कटनी, पलेरा, खरगापुर, नटेरन, इंदरगढ़, रहटगांव, राघौगढ़, बुदनी, रायसेन 6, सीहोर, देपालपुर, बनखेड़ी, नागदा, गैरतगंज, भोपाल अरेरा हिल्स, आगर, पिपरिया, झार्डा, इछावर, बाड़ी, गौतमपुर अंबाह, देवरी, उमरेट, गाडरवारा और रेहली में पांच-पांच सेटीमीटर वर्षा हुई है।