इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के करीब दो दर्जन जिलों में अतिभारी वर्षा और भारी वर्षा का आरेंज (Orange ) तथा यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। कुछ जिलों में वज्रपात और गरज-चमक के आसार मौसम विभाग ने जताये हैं। कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara), सिवनी (Seoni), बैतूल (Betul), विदिशा (Vidisha), हरदा (Harda) , गुना (Guna), अशोकनगर ( Ashoknagar) जिलों में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी वर्षा, वज्रपात की संभावना है। इसी तरह से सीहोर, धार, रतलाम जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा/वज्रपात की संभावना है। इन जिलों में 64.5 एमएम से 115.6 एमएम वर्षा हो सकती है। यहां आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह से जबलपुर, मंडला, दमोह, नरसिंहपुर, सागर, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, नर्मदापुरम, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर और शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा/वज्रपात के आसार के कारण यलो अलर्ट जारी किया है।
यहां 115.6 एमएम तक बारिश हो सकती है। भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में तथा सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर, पन्ना, दमोह और छतरपुर में अनेक स्थानों पर, रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात/गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।