ऑर्डनेंस फैक्ट्री और रेलवे बॉयज क्लब ने जीते मैच

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रेलवे बॉयज क्लब (Railway Boys Club) की फुटबॉल प्रतियोगिता (football tournament) के दूसरे दिन फुटबाल का रोमांच देखने को मिला। आज का पहला मैच पैरामाउंट क्लब होशंगाबाद अंडर-14 और ऑडनेंस फैक्ट्री के मध्य खेला। मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक बराबरी पर रही। फैक्ट्री टीम के आदित्य पाराशर ने मैच के 48 मिनट में पहला गोल दागा। इसके पश्चात लगातार दर्शन तोमर, आशुतोष ने एक-एक गोल करके टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। मैच के 70 वे मिनट में आदित्य पाराशर ने बड़ी डी के बाहर से एक गोल करके टीम को 4-0 से जीत दिलवाई। आज का दूसरा मैच रेलवे वॉइस फुटबॉल क्लब अंडर-14 एवं जूनियर इंस्टिट्यूट के बीच खेला जिसमें रेलवे क्लब ने आधा दर्जन गोल करके जीत हासिल की। इंस्टीट्यूट की ओर से एक गोल मोहित ने किया। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब की ओर से हर्षवर्धन ने तीन, सुब्रत तिवारी ने एक, थापा ने एक एवं तनिश ने एक गोल किया।

IMG 20211211 WA0047
अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी आरके पांडे, उमाशंकर गोटिया, शेख असलम, तौसीफ खान मैदान पर उपस्थित सर्वप्रथम खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने पहुंचे। मैच के रेफरी योगेश लाला अंकुश मसीह, अक्षत तिवारी थर्ड रेफरी डालचंद राज, फिरोज खान, राकेश रैकवार रहे। कल प्रतियोगिता में तीन मैच खेला जाएंगे। पहला चैरिटी मैच भुसावल विरुद्ध परासिया के मध्य एवं दो मैच गुरुकुल होशंगाबाद, पैरामाउंट क्लब होशंगाबाद, बनापुरा एवं एसएनजी होशंगाबाद के मध्य खेला जाएगा। क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया कि कल मैच के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप मैना कुलदीप रावत, अन्नू ठाकुर राजेंद्र तोमर रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!