इटारसी। आर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी (Ordnance Factory Itarsi) के कर्मचारी संगठनों ने आज कार्पोरेशन दिवस (Corporation Day) का विरोध किया। इस दौरान कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की।
इस प्रदर्शन आंदोलन में भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ (BPMS), एआईडीईएफ (AIDEF) और सीडीआरए ((CDRA)) से जुड़े कर्मचारी नेता शामिल रहे। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि 1 अक्टूबर 2021 को देश की 41 आयुध निर्माणियों का निगमीकरण किया गया है।
इसके विरोध में कर्मचारी संगठनों ने काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।