इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री के एक अधिकारी के खिलाफ दो वर्ष पुराने ब्लात्कार के मामले में पथरोटा थाने में अपराध दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
आरोपी अधिकारी पर अपनी ही सहकर्मी महिला से ब्लेकमेल करके बलात्कार का आरोपी है। बताया जाता है कि आर्डनेंस फैक्ट्री में जूनियर वक्र्स मैनेजर धीरज कुमार जैन ने सहकर्मी महिला से 2020 में बलात्कार किया था। महिला ने डर के कारण थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई थी।
महिला के पति को घटना का पता चलने पर महिला ने आरोपी के खिलाफ बुधवार को पथरोटा थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है।