अभा हिन्दू महासभा की बैठक में संगठन विस्तार, सदस्य बढ़ाने पर चर्चा
इटारसी। तिलक सिंदूर में हुई अखिल भारत हिन्दू महासभा की बैठक में संगठन विस्तार के साथ ही संगठन की सदस्यता बढ़ाने पर चर्चा कर निर्णय लिये गये। संगठन में अधिवक्ता राजेश पांडेय को संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया।
बैठक में भोपाल से आये महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार भागर्व ने हिन्दुओं के हितों और महासभा से लोगों को कैसे जोड़ें, इस पर विचार रखे, साथ ही हिन्दुत्व को बढ़ाने की बात कही। बैठक में श्री भार्गव ने महासभा के नर्मदापुरम संभाग के संगठन मंत्री के नाम की घोषणा की। उन्होंने संग़ठन मंत्री की कमान अधिवक्ता राजेश पांडे को सौंपी है।
वही महासभा का जिलाध्यक्ष शालकराम तिवारी, जिला महामंत्री सूरज यादव और नगर अध्यक्ष आशीष मेहरा को नियुक्त किया गया है। सभी नव नियुक्त एवं पदाधिकारियों का बैठक में मौजूद श्री राम व्यायाम शाला के संस्थापक शंकर यादव ने पुष्प माला पहना कर सम्मान किया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भार्गव ने विधानसभा चुनाव लडऩे की भी प्रदेश में मंशा जाहिर की।